संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति चिकित्सालय रायगढ़ (मेडिकल कॉलेज) में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीं जितेंद्र जैन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के मार्गदर्शन में तथा तालुका अध्यक्ष महोदय माननीय अभिषेक शर्मा जी के नेतृत्व में एवं DLSA रायगढ़ सचिव महोदया श्रीमति अंकिता मुदलियार जी के परिपालन में संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति चिकित्सालय रायगढ़ (मेडिकल कॉलेज) में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय चिकित्सालय में मरीजों के साथ आए हुए परिजनों को पैरालीगल वॉलेंटियर बालकृष्ण चौहान एवं हरीश षड़ंगी द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा विभिन्न चिकित्सकीय योजनाएं चलाई जा रही हैं जो राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद करती हैं। इन योजनाओं में से कुछ प्रमुख योजनाएं हैं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कैंसर राहत कोष योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दिया गया और साथ ही यह भी बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य एवं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में कहा कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक अथवा अन्य निर्योग्यता के कारण न्याय पाने से वंछित न होने पाए। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला एवं बालक, औद्योगिक कर्मकार, आपदा प्रभावित, दिव्यांगजन एवं जेल में निरूद्ध बंदियों को तथा ऐसे समस्त व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 1लाख 50 हजार रूपये से कम हो निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ ले सकता है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर सकते है तथा निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में 15100 हेल्पलाईन नंबर से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️