श्याम मंदिर के बाद अब महामाया मन्दिर में चोरी, दानपेटी से 28 हजार ले उड़े चोर.. ‼️

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। सावन के पवित्र महीने में रायगढ़ पुलिस के ग्रह नक्षत्र सही नहीं चल रहे हैं। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने श्याम मंदिर की चोरी की गुत्थी को सुलझाया है। वहीं एक और मंदिर का ताला टूटने की खबर मिली है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उर्दना के पास स्थित मां महामाया मंदिर में बीती रात अज्ञात बादमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, हुआ यूं कि महामाया मंदिर का पुजारी ईश्वर कुमार नित्य दिनों की भांति आज सुबह पूजा-पाठ करने मंदिर पहुंचा।
मंदिर पहुंचने के साथ ही पुजारी के उस वक्त होश उड़ गए, जब उन्होंने देखा कि मंदिर के मेन गेट के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। वहीं, मंदिर की दानपेटी में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावे का तकरीबन २८ हजार रुपए गायब था। बताया जाता है कि सोमवार की रात चोर खिडक़ी के रास्ते से भीतर दाखिल हुए और लोहे की वेल्डिंग ग्रिल को तोडक़र मंदिर की दान पेटी में रखे 28 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। मंदिर के पुजारी ईश्वर ने इस वारदात की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।