सप्ताहिक बाजार से किराना व्यापारी के 40 हजार रुपए चोरी – अज्ञात बाइक सवार चोरों पर FIR दर्ज
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 15 सितंबर। लैलूंगा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है। साप्ताहिक डांड बाजार पारा में किराना व्यापारी कमलेश वैष्णव के करीब 40,000 रुपये कैश को अज्ञात बाइक सवार चोर उड़ा ले गए।
व्यापारी ने बताया कि दुकान समेटने के बाद उसने बिक्री रकम बैग में रखकर अपने पिकअप वाहन की सीट पर रखा था। इसी दौरान दो अज्ञात युवक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर पहुंचे, जिनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे का चेहरा खुला हुआ था। मौका देखकर बैग उठाकर फरार हो गए।
पीड़ित व्यापारी और उसका बेटा तुरंत पीछा भी किए लेकिन चोर हाथ नहीं आए। घटना की जानकारी लैलूंगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस आस-पास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।