शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल देवगढ़ में मनाया गया साक्षरता सप्ताह एवं छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार। रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल देवगढ़ में साक्षरता सप्ताह एवं छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच अहिल्या सिदार उप सरपंच अनीता बेहरा की मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने साक्षरता जागरूकता पर वाद विवाद कार्यक्रम रंगोली कार्यक्रम बौद्धिक विकास कार्यक्रम मूर्ति कला एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से शिक्षा के महत्व को उजागर किया। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के गौरवमयी 25 वर्षों की उपलब्धियों को भी प्रस्तुतियों के जरिए रेखांकित किया गया।

विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है और साक्षर समाज ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकता है तो वही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रताप बेहरा ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज व राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है और साथ ही साथ छत्तीसगढ़ निर्माण से लेकर आज तक जो विकास हुआ है उस पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए संपूर्ण संसाधन उपलब्ध है बस हमें आवश्यकता है तो एक शिक्षित प्रदेश बनाने की ताकि छत्तीसगढ़ विकसित राज्य बनकर पूरे देश में अपना नाम सबसे ऊपर कर सके कार्यक्रम में माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शोभा बेहरा प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लवकुश राठिया पंचायत सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भी सहभागिता रही। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया एवं पुस्तक वाचन भी किया गया।

देवगढ़ हाई स्कूल में आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने वाला साबित हुआ।