तमनार, रोडोपाली मण्डल में भव्य तिरंगा पदयात्रा व बाईक रैली का हुआ आयोजन

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम कोयलांचल क्षेत्र तमनार में “हर घर तिरंगा – घर-घर तिरंगा” अभियान के तहत मण्डल तमनार और रोडोपाली के गांवों में एक विशाल तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली मिलूपारा चौक से शुरू होकर बजरमुडा, ढोलनारा, रोडोपाली, सराईडीपा, कोलम, चिरामुडा, केराखोल, नुन्दरहा, औराईमुडा, बनाई, बरकसपाली, पतरापाली, मौहापाली, कठरापाली, डोलेसारा, बांधापाली, पाता, कुंजेमुरा, हुंकराडिपा, सलिहाभाठा, इंद्रानगर, बरभांठा चौक, बासनपाली और जरेकेला तक निकाली गई। रैली के दौरान राष्ट्रभक्ति के गीतों की गूंज और तिरंगे के रंगों से पूरा क्षेत्र देशभक्ति के उत्साह में सराबोर नजर आया।

इसी अभियान के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा पदयात्रा भी आयोजित की गई, जो हाईस्कूल मैदान से शुरू होकर बस स्टैंड, थाना, बाजारपारा चौक और महंत पारा अस्पताल चौक तक पहुंची। इस पदयात्रा में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के सदस्य, व्यापारी और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

जिला पंचायत सदस्य रमेश बेहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा” अभियान ने देश में राष्ट्रप्रेम की भावना को नई ऊर्जा दी है। उन्होंने तिरंगे को देश की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक बताया। वहीं, सुनीति राठिया ने सभी से अपील की कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री साय के मार्गदर्शन में “मोर तिरंगा मोर अभियान” के तहत अपने घरों और प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराकर सम्मान प्रकट करें।

इस आयोजन में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक सुनीति राठिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जिला पंचायत सदस्य बंशीधर चौधरी, रमेश बेहरा, सतीश बेहरा, अरुण राय, जिला महामंत्री जतिन साव, जनपद अध्यक्ष जागेश सिंह सिदार, सभापति गीतांजलि पटनायक, मण्डल अध्यक्ष स्वरूप पटनायक, सरोज बेहरा, दिलेश्वर साहू, राजेश गुप्ता, दीपक पटनायक, योगेश गुप्ता, सुरेश सिदार, संजय पटेल, सुनीता साहू, सुरेंद्र गुप्ता, राजेश बेहरा, मिनकेतन बेहरा, संतोष यादव, गोवर्धन पफीहारी, खिरसागर महापात्र, हरेराम सिदार सहित तहसील के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, पत्रकार और लगभग 5,000 स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति और एकता का संदेश फैलाने में सफल रहा।