लैलूंगा में फिर हुई एक दर्दनाक हत्या मौके पर पहुंची पुलिस समेत डाॅग स्क्वायड की टीम

रायगढ़ में युवक की टांगी से मारकर हत्या, सो रहा था युवक तभी हत्यारे ने गले पर किया वार, मौके पर पहुंची पुलिस व डाॅग स्क्वायड की टीम
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ जिला के लैलूंगा में एक हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें घर में सो रहे युवक के गले पर टांगी से जबरदस्त वार कर दिया गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ लुडे़ग का रहने वाला निलाबंर यादव 35 साल के परिजन शनिवार की रात को गांव में मेला देखने गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था और वह घर में अकेला सो रहा था। तभी रात में करीब 3-4 बजे कोई अज्ञात हत्यारा उसके घर पहुंचा और टांगी से उसके गले पर वार कर दिया। इससे लहूलुहान हालत में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग निकला। सुबह-सुबह जब उसके परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने खून से लथपथ मृत हालत में निलांबर को देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी।