लैलूंगा पुलिस का एक्शन मोड: अवैध शराब, गौ–तस्करी और जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई — एक ही दिन में तीन बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में जागी हड़कंप



फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 16 नवंबर। लैलूंगा थाना क्षेत्र में नव पदस्थ थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए सख़्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में 15 और 16 नवंबर को अवैध शराब, गौ–तस्करी और जुआ गतिविधियों पर तीन बड़ी कार्रवाई की गई, जिससे पूरे इलाके में पुलिस की सक्रियता का स्पष्ट संदेश गया है।
① अवैध महुआ शराब पर प्रहार : ग्राम बनेकेला से आरोपी गिरफ्तार
लैलूंगा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बनेकेला निवासी गुरूसिंह सारथी अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु अपने घर के पास छिपाकर रखा है। सूचना की पुष्टि पर उप निरीक्षक गिरधारी साव ने टीम के साथ रेड कर मौके से गुरूसिंह को पकड़ा।
उसके पास रखे जरकिन से 7 लीटर हाथ भट्ठी तैयार महुआ शराब (कीमत ₹700) जब्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) एवं 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
② मानवीयता की मिसाल: ढोढ़ीनार जंगल में पलटी पिकअप से 8 गौवंश को बचाया
सुबह 8:30 बजे ग्राम कोटवार बिरसिंघा की सूचना पर पुलिस ढोढ़ीनार जंगल मार्ग पहुँची, जहाँ पिकअप वाहन JH 01 FR 4758 सड़क किनारे पलटा हुआ मिला।
हरी प्लास्टिक पन्नी हटाने पर वाहन में 8 गौवंश ठूसकर भरे हुए मिले, जिनकी हालत बेहद दयनीय थी।
लैलूंगा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी गौवंशों को सुरक्षित बाहर निकालकर पानी पिलाया एवं प्राथमिक देखभाल की व्यवस्था की।
प्राथमिक जांच में गौ–तस्करी की पुष्टि होने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 4, 6, 10 व 11 – छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत FIR दर्ज की गई तथा पिकअप को थाने में जप्त कर लिया गया।
गौवंशों को ग्राम पंचायत बिरसिंघा के गोठान में सुरक्षित रखा गया है।
③ नकेल कसते हुए जुआ अड्डे पर छापा : पाँच जुआरी गिरफ्तार, ₹16,360 नगद जब्त
15 नवंबर की देर शाम मुखबिर की सूचना पर लैलूंगा पुलिस ने ग्राम टेटकाआमा में नाटक मंडली के पीछे बिजली खंभे की रोशनी में चल रहे खुड़खुड़िया जुआ पर दबिश दी।
घेराबंदी के दौरान पुलिस ने 5 जुआरियों — चेतन प्रसाद प्रधान, हुनर उरांव, समीम जाफर, मोहम्मद हमीद खान और कमरूद्दीन खान — को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए।
पुलिस ने फड़ से ₹16,360 नगद और पूरी जुआ सामग्री जब्त की।
सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरधारी साव के साथ प्रधान आरक्षक नंद कुमार पैंकरा, आरक्षक सुमित एक्का, राजू तिग्गा व चमरसाय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लैलूंगा पुलिस का संदेश — “अवैध गतिविधियाँ बंद करें, क्षेत्र में कानून का राज कायम रहेगा”
एक ही दिन में शराब, गौ–तस्करी और जुआ जैसे अपराधों पर की गई तीन बड़ी कार्रवाइयों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लैलूंगा पुलिस अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम कर रही है।
थाना प्रभारी गिरधारी साव ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, जिससे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था का मजबूत वातावरण बना रहे।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट