लैलूंगा – घरघोड़ा मार्ग पर हाथी ने किया कार को क्षतिग्रस्त, जानिए घटनास्थल का हाल
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। जिले के लैलूंगा से घरघोड़ा मार्ग पर लारीपानी के पास हाथी ने एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के दौरान कार में सवार परिवार पूरी तरह सुरक्षित रहा, लेकिन हाथी के अचानक सामने आने से परिवार काफी भयभीत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुछ समय के लिए आवागमन रोक दिया। हाथी के क्षेत्र से जाने के बाद मार्ग को फिर से बहाल कर दिया गया।
वन विभाग की टीम ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों की सक्रियता को देखते हुए ड्रोन कैमरों की मदद से उनकी निगरानी की जा रही है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
प्रशासन की अपील
वन विभाग ने मार्ग से गुजरने वाले लोगों को सावधानी बरतने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत विभाग को सूचित करने का अनुरोध किया है।
इस संबंध में लैलूंगा वन परिक्षेत्र अधिकारी सूर्य कांत नेताम ने बताया कि हाथी ने वाहन को क्षतिग्रस्त किया, कार सवार परिवार सुरक्षित हैं, और अपने गंतव्य के लिए परिवार रवाना हो गया है, हाथियों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है।