लैलूंगा–घरघोड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: एक ही दिन में बालिका हत्या और अधेड़ मौत दोनों मामलों का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 27 नवंबर। रायगढ़ जिले में लैलूंगा और घरघोड़ा थाना क्षेत्रों में हुए दो अलग-अलग हत्या मामलों में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए महज़ कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दोनों संवेदनशील प्रकरणों का तत्परता से पटाक्षेप किया गया, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति आमजन का भरोसा और मजबूत हुआ है।
—
ग्राम कुर्रा: 7 वर्षीय बालिका की हत्या का पर्दाफाश
लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा में 25 नवंबर की शाम 7 वर्षीय बच्ची का शव पड़ोसी आरती प्रसाद राठिया के घर के भीतर मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बालिका के गायब होने के बाद परिजनों की खोजबीन के बीच जब पड़ोसी के घर में कंबल से ढका शव मिला, तो तत्काल पुलिस को मामले की गंभीरता से अवगत कराया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एसडीओपी सिद्धांत तिवारी, थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गिरधारी साव और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच में हत्या का मामला स्पष्ट होने पर पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी आरती प्रसाद राठिया (23) और उसके पिता लक्ष्मी राठिया (50) ने पुरानी रंजिश के चलते बालिका की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने कंबल सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त कर दोनों आरोपियों को धारा 103(1), 238 और 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया।
—
चोटीगुड़ा: अधेड़ की हत्या का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
इसी दिन घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चोटीगुड़ा केदलीपारा में 55 वर्षीय राजाराम राठिया की हत्या की सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गांव के ही दिलकुमार राठिया (46) ने विवाद के दौरान जलाऊ लकड़ी से राजाराम की हत्या कर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में हिरासत में लिया। पूछताछ में दिलकुमार ने विवाद के दौरान हत्या करना और प्रयुक्त लकड़ी को जला देने की बात कबूल की। उसके मेमोरण्डम के आधार पर साक्ष्य छिपाने की धारा 238 बीएनएस भी जोड़ी गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया।
—
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दोनों मामलों का त्वरित पटाक्षेप
दोनों मामलों में एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी सिद्धांत तिवारी की निगरानी में पुलिस टीमों ने तेजी से कार्रवाई की। लैलूंगा में उपनिरीक्षक गिरधारी साव की टीम और घरघोड़ा में निरीक्षक कुमार गौरव साहू की टीम ने संवेदनशील प्रकरणों में निर्णायक भूमिका निभाई।
रायगढ़ पुलिस की इस तत्परता ने एक बार फिर साबित किया है कि अपराधियों पर कड़ी नजर और त्वरित कार्रवाई ही कानून-व्यवस्था की मजबूती की कुंजी है।
रिपोर्ट घरघोड़ा-लैलूंगा थाना क्षेत्र