लैलूंगा के युवा किसानों ने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम लैलूंगा विकासखंड के उत्साही युवा किसानों ने 15 अगस्त, 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस को अनोखे और जोशपूर्ण अंदाज में मनाया। देशभक्ति के जज्बे से भरे इन युवाओं ने अपने ग्रामीण साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टरों पर तिरंगा यात्रा निकाली, जो पिपराही से शुरू होकर नारायणपुर, मुड़ापारा और कर्राहांन गांव तक पहुंची। इस यात्रा में “भारत माता की जय” के नारों ने आसमान गूंजा दिया।
युवा किसानों ने ट्रैक्टरों को तिरंगे और झंडियों से सजाकर देशभक्ति का अनूठा प्रदर्शन किया। इस आयोजन में रमेश भगत, शिव लाल मिंज, नीलाम्बर गुप्ता, पिंटू यादव, बबलू पटेल, छोटू चौहान, शांतिप्रकाश मिंज, लम्बोदर गुप्ता, भारत यादव, राकेश मिंज, फरसा भगत, कमलेश भगत, मनोज सेट, नीलेश भगत, देवकुमार मिंज, रोशन तिग्गा, पवन मिंज, मन्नू सेट, अजय यादव, गोविन्द सेट, विजय यादव, अभिषेक खेश, नवीन, आर्यन, इलियाजार मिंज, बालधीर मिंज, कौशपल मिंज, मनीष, पतिराम सिदार, बाबूलाल सिदार, रघुवीर सिदार, विवेक खाखा, कपिल मिंज, उमेश मिंज, पत्रकार योगेश चौहान और प्रताप सिंह सिदार जैसे उत्साही लोग शामिल हुए।
यह तिरंगा यात्रा न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का हिस्सा थी, बल्कि ग्रामीण युवाओं के देशप्रेम और एकजुटता का प्रतीक भी बनी। पूरे जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुई इस यात्रा ने सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया।