भारतीय किसान संघ जिला रायगढ़ की तमनार क्षेत्र में पहली बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार…

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार तहसील स्थित ग्राम कसडोल के घटोरिया मंदिर सभागार में भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें किसानों की समस्याएँ और संगठन विस्तार पर गहनता से चर्चा की गई।

इस प्रथम बैठक में धान खरीदी का सीजन होने की वजह से किसानों की उपस्थिति औसत रही। प्रदेश स्तर से आये किसान नेताओं ने जिले के किसान और किसानों की दशा पर गहन चिंतन और विमर्श किया। किसानों की हर छोटी बड़ी समस्या के लिए भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ सामने आकर उनके हक में प्रदेश स्तर तक आवाज़ उठाएगा ऐसी बात प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों द्वारा कही गई। आगामी बैठक 29 दिसम्बर दिन रविवार को आयोजित की जाएगी जिसमें अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति के लिए उपस्थित किसानों को जिम्मेदारी देते हुए किसानों को अपने अधिकार के लिए सामने आने की अपील की गई है।
फॉर्मर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️