रूम दिखाने ले गया और किया आदिवासी युवती के साथ छेड़छाड़, युवक गिरफ्तार
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसमें कोतवाली ने सुभाष चौक निवासी राघव रतेरिया को इस मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सुभाष चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक का पुत्र बीते दिनों अपनी दुकान में बैठा था। तभी आदिवासी युवती पंखा खरीदने के लिए दुकान पहुंची।
इस दौरान युवती ने राघव को बताया कि वह नौकरी करने के लिए यहां आई है। उसे एक किराए के रूम की तलाश है। उसके बाद राघव ने उसे किराए के लिए अंश होटल के पास स्थित अपने ही घर को दिखाने लेकर गया। जब दोनों मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचे तब युवक ने आदिवासी युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसका युवती ने विरोध किया और कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी। सिटी कोतवाली ने मामला को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज करते हुए जांच में जुट गई। पुलिस ने राघव रतेरिया को गिरफ्तार कर लिया है।