रुपेश पटेल बनाए गए विधायक प्रतिनिधि


अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार ने यूथ कांग्रेस लैलूंगा के विधानसभा अध्यक्ष रुपेश पटेल को तमनार विकासखंड का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया। ज्ञात रहे रुपेश पटेल छात्र जीवन से ही कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। सन् 2010 में यूथ कांग्रेस के महासचिव निर्वाचित हुए उसके पश्चात 2021- 22 में यूथ कांग्रेस के विधान सभा लैलूंगा के अध्यक्ष चुने गए। गत विधानसभा चुनाव में लैलूंगा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती विद्यावती कुंज बिहारी सिदार को जिताने में श्री पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री पटेल के कुशल प्रबंधन में लैलूंगा विधानसभा में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज किया। लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार ने इस अवसर पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री पटेल के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने से क्षेत्र के जनता के समस्याओं और परेशानियों का शीघ्र और आसानी से समाधान हो पाएगा। श्री रुपेश पटेल के विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने से आम जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं में भी जोस एवं उत्साह है।