रितेश कुमार गुप्ता ने CGPSC में 59वां रैंक पाकर चौथी बार चयनित होकर परिवार एवं समाज को किया गौरवान्वित
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के परिणाम में तमनार के निवासी रितेश कुमार गुप्ता ने 59वां रैंक हासिल कर चौथी बार चयनित होकर परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। रितेश के इस शानदार सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है और आसपास के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं। रितेश कुमार गुप्ता, जिनके पिता श्री प्रदीप गुप्ता हैं, ने यह उपलब्धि एक कठिन संघर्ष के बाद प्राप्त की है। वे वर्तमान में सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। रितेश की यह सफलता न केवल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह उनके परिवार के समर्थन और प्रोत्साहन का भी प्रतीक है।रितेश ने अपनी इस सफलता के बाद कहा कि “मेरे परिवार और गुरुजनों का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है, यही मेरी सफलता का मुख्य कारण है। मैं इस मौके पर सभी का धन्यवाद करता हूँ।”उनकी इस सफलता से न केवल उनका परिवार बल्कि तमनार और रायगढ़ जिले के लोग भी गर्वित हैं। रितेश की इस कड़ी मेहनत और समर्पण ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि इंसान में इच्छाशक्ति और मेहनत हो तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️