राष्ट्रीय पुरुस्कृत धनी झारा पत्नी राष्ट्रपति पुरुस्कृत एवं सर्वोच्च शिल्प गुरु पुरस्कार प्राप्त करने वाला गोविन्द झारा की बहु के ऑपरेशन में सहयोग मिलना था नहीं मिलना दुःखद…. रेंशी श्याम गुप्ता सामाजिक कार्यकर्त्ता

बैल्लूर में गले के ऑपरेशन होना है राष्ट्रीय पुरुस्कृत परिवार को आर्थिक सहयोग मिलना महत्वपूर्ण होता है… श्याम गुप्ता सामाजिक कार्यकर्त्ता

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ / रायगढ़ जिला उघोग नगरी से पहले कला की नगरी है और कला के विभिन्न क्षेत्रों में रायगढ़ जिले के नाम विश्व स्तर पर स्थापित करने वाले रायगढ़ जिले में रहते है ये बेहद गर्व की बात है पर हमने कभी ये सोचा है कि जिले राज्य भारत के नाम को गौरवान्वित करने वाले परिवार की जीवन किन किन आभाव से गुजरता है नहीं सोचते है हाँ अगर सोचा होता तो ऐसे प्रतिभा को भारत सरकार हो या राज्य सरकार हो हर वो विभिन्न सुविधा देता जो उसके एवं उनके परिवार के काम आता बल्कि सच कहूं तो ऐसे प्रतिभाओ को जो राष्ट्रीय पुरस्कार राष्ट्रपति प्रधानमंत्री या केंद्रीय मंत्री से प्राप्त करते है उन्हें हर वो सुविधा प्रदान होनी चाहिए जिससे उनके परिवार विकसित भारत के हिस्सा बन पाए ये कथन नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक ड्रीम स्पार्क शिक्षण संस्थान के ब्रांड एबेन्सडर सामाजिक कार्यकर्त्ता रेंशी श्याम गुप्ता के है उन्होंने बहुत ही दुःखी होकर कहा की हमारे रायगढ़ जिले के ऐसे महान ग्राम पंचायत एकताल है जहाँ अनेको राज्य पुरुस्कृत के साथ साथ प्रधानमंत्री राष्ट्रपति पुरुस्कार एवं भारत के सर्वोच्च शिल्प गुरु पुरस्कार गोविन्द झारा उनके पुत्र धनीराम प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी से राष्ट्रीय पुरस्कार उनकी बहु जो देश के राष्ट्रपति अब्दुल जे कलाम जी से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किये है धनीराम झारा की धर्मपत्नी जिन्हे राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है उनके गले के ऑपरेशन बैल्लूर होना है पर उन्हें शासन प्रशासन से अभी तक कोई सहयोग नहीं मिला है मै दुःखी हूँ जब खास परिवार के ये हाल है तो आम परिवार के हाल क्या होगा वो कितने दुखो के सामना करते अपना जीवन जीते है मै इस संदेश के माध्यम से हमारे रायगढ़ विधानसभा के ऊर्जावान युवा विधायक प्रदेश के वित्त मंत्री भाई ओपी चौधरी जी से निवेदन करता हूँ इनके पुरे ऑपरेशन से लेकर हर वो खर्च शासन प्रशासन उठाये जिसकी जरुरत है इन्हे ये पुरे रायगढ़ जिले ही नहीं प्रदेश ही नहीं हमारे भारत के गौरव है l
