राशन घोटाले का मास्टरमाइंड अजय गुप्ता नहीं बख्शा जाएगा ,भेजेंगे जेल : जिला खाद्य अधिकारी
सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र में हो रही पीडीएस घोटाले की गुंज पहुंचा है जिला खाद्य अधिकारी तक जैसे की स्थानीय मीडिया द्वारा लगातार धर्मजयगढ़ क्षेत्र में हो रही पीडीएस राशन घोटाला को प्रमुखता से उठाया जा रहा है।
इस कड़ी में अजय गुप्ता सबसे बड़ा नाम उभर कर सामने आ रहा है जो की धरमजयगढ़ क्षेत्र से सात आठ दुकानों के संचालन अपने ऊपर ले रखा है यहां तक की फर्जी रूप से समूह का गठन करके दुकान दिलाने का भी खबर सामने आ रही है मौक़ा मुआवना देखने पर किसी भी राशन दुकान में महिला वितरक नजर नहीं आता है
अजय गुप्ता द्वारा किए गए इस महा घोटाले की गुंज अब जाकर जिला खाद्य अधिकारी तक पहुंचा है जब पत्रकार के द्वारा जिला खाद्य अधिकारी से इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा कहा गया कि कोई शिकायत मेरे तक नहीं पहुंच पाया है ।
और अब मेरे जानकारी में आ रहा है मैं धर्मजयगढ़ से बहुत लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई करूंगा जिसमें अजय गुप्ता का नाम भी शामिल है। अब आने वाले समय में धरमजयगढ़ क्षेत्र में खाद्य भ्रष्टाचार का कुछ कार्यवाही देखने को मिल सकती है एवं अधिकों पर कार्रवाई की संभावना बन गई है।