रायपुर हड़ताल में शामिल होने रणनीति बैठक, 3185 मितानिन साथी होंगे शामिल

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम मितानिन आंदोलन को और मजबूत बनाने के लिए 27 अगस्त 2025 को रायपुर में होने वाली हड़ताल और प्रदर्शन को लेकर जिला स्तरीय तैयारी बैठक संपन्न हुई। इसमें तय किया गया कि रायगढ़ जिले से कुल 3185 मितानिन सदस्य — जिनमें **MT, BC और MHDF** शामिल हैं — रायपुर के **धरना स्थल** पहुंचेंगे।
बैठक में बताया गया कि सरकार द्वारा पूर्व में किए गए वादों और आश्वासनों को पूरा नहीं करने के खिलाफ यह आंदोलन जारी है। इसी क्रम में रायगढ़ जिले की टीम भी राज्यव्यापी हड़ताल में सक्रिय योगदान देगी।
गौरतलब है कि *पिछले कई दिनो से प्रदेशभर की मितानिन टीमें रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हैं।** तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा यह आंदोलन स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ कही जाने वाली मितानिन बहनों की मजबूती और उनके अधिकारों से जुड़ा है।
जिला सचिव **केशव प्रसाद चौहान** ने जानकारी दी कि रायगढ़ की सभी तहसीलों और विकासखंडों से मितानिन बहनें रायपुर पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मितानिनों के हक और मान-सम्मान की है, और जब तक सरकार हमारी मांगों पर अमल नहीं करती तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
धरना स्थल पर रायगढ़ जिले की उपस्थिति हड़ताल को और भी मजबूत करेगी और सरकार को यह संदेश देगी कि प्रदेश की हर मितानिन अपने अधिकारों को लेकर सजग और एकजुट है।