रायपुर: स्कूलों में अब हर शनिवार फुल डे, महीने में दो बैगलेस डे

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने नया एकेडमिक कैलेंडर जारी कर स्कूलों की समय-सारिणी में बड़ा बदलाव किया है। नए कैलेंडर के अनुसार, अब हर शनिवार को स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे समय संचालित होंगे, जिससे दशकों से चली आ रही शनिवार के हाफ डे की परंपरा समाप्त हो जाएगी। इसके बजाय, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ‘बैगलेस डे’ के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें बच्चे बिना बैग के स्कूल आएंगे।
सिंगल शिफ्ट वाले स्कूल, जो पहले शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक चलते थे, अब अन्य दिनों की तरह सामान्य समय पर संचालित होंगे। हालांकि, दो शिफ्ट वाले स्कूलों की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा। नए कैलेंडर के लागू होने से पहले स्कूल पुराने कैलेंडर के आधार पर चल रहे थे, जिसके कारण शिक्षकों और अभिभावकों में कुछ असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
नए सत्र में कक्षा पहली के बच्चों के लिए रेडीनेस कार्यक्रम भी शुरू होगा, जिसका उद्देश्य बच्चों में स्कूल और पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाना है। इसके लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। प्रार्थना सभा में बच्चों को हर माह अलग-अलग विषयों पर जागरूक किया जाएगा। जुलाई में पर्यावरण जागरूकता और अगस्त में सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी, जिसमें बाल सुरक्षा, हेल्पलाइन, चोट, आग, बाढ़, साइबर सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और यातायात नियमों जैसे विषय शामिल होंगे।
शिक्षा विभाग का यह कदम बच्चों के सर्वांगीण विकास और जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।