Latest News
रायगढ़ में 24 घंटे से हो रही बारिश से नदीं नले उफान पर, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान.. जन जीवन अस्त व्यस्त ‼️

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे से अधिक समय से रुक रुक कर हो रही बारिश। लगातार हो रही बारिश से कई जगह नदी नाले उफान पर, सड़को में भी आया पानी। भारी बारिश से किसानों के चेहरो में लौटी मुस्कान। बारिश नहीं होने से मरने के कगार पर पहुंच चुकी थी फसल। बारिश के चलते शहर में जन जीवन हुआ प्रभावित।