रायगढ़ में मितानिनों का गौरव समारोह: महापौर जीवर्धन ने कहा— ‘स्वास्थ्य सेवा का पहला द्वार हैं हमारी मितानिनें’

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। कमला नेहरू पार्क आज गरिमा, सम्मान और मातृशक्ति के अभूतपूर्व उत्साह का साक्षी बना। अवसर था— मितानिन दिवस का, जहां रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र की 179 मितानिन बहनों को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। महापौर जीवर्धन चैहान तथा भाजपा पार्षदों ने संयुक्त रूप से सेवा-समर्पण की मिसाल बनी इन बहनों को नमन किया।
“मितानिनों का कार्य ईश्वरीय सेवा” — महापौर चैहान
महापौर जीवर्धन चैहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि—
> “मितानिनें सिर्फ स्वास्थ्य सेवा की कड़ी नहीं, बल्कि घर-घर तक सरकारी योजनाओं को पहुँचाने का जीवंत जरिया हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा और जागरूकता पहुँचाने में इनकी भूमिका अतुलनीय है।”
उन्होंने बताया कि विधायक एवं वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के मार्गदर्शन में मितानिनों के सम्मान को लेकर सार्थक चर्चा हुई थी, जिसके बाद आज निगम के पार्षदों के साथ एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
179 मितानिनें हुईं सम्मानित
नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में कार्यरत मितानिनों को—
शाल
श्रीफल
एवं सम्मान-पत्र
प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कहा कि मितानिनें:
गर्भवती महिलाओं की देखभाल,
प्रसव पूर्व एवं प्रसवोत्तर सलाह,
टीकाकरण,
कुपोषण की पहचान,
प्राथमिक उपचार,
तथा गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुँचाने जैसी जिम्मेदारियों को अत्यंत निष्ठा से निभाती हैं।
उन्होंने कहा—
> “अपने घर-परिवार की जिम्मेदारी के साथ समाज की इतनी बड़ी सेवा करना वास्तव में अद्भुत और कर्तव्यनिष्ठा का सर्वोच्च उदाहरण है।”
निगम सभापति डिग्री लाल साहू ने कहा— ‘मितानिनों का योगदान अतुलनीय’
निगम सभापति डिग्री लाल साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मितानिनों ने शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं।
उन्होंने मितानिनों के सामाजिक योगदान को ‘अतुलनीय’ बताया और कहा कि—
> “इन बहनों की सेवाएं शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूत रीढ़ हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मितानिनें और जनप्रतिनिधि उपस्थित
समारोह में शामिल प्रमुख जनप्रतिनिधियों में—
एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, अमित शर्मा, अशोक यादव, कौशलेश मिश्रा, मुक्तिनाथ बबुआ, त्रिवेणी डहरे, नारायण पटेल, यादराम साहू, नरेश पटेल, महेश शुक्ला, सरिता केशव जायसवाल, अजय मिश्रा, पदुम प्रजा, विजय चैहान, कुंदन देहरी, उस्त भट्ट, ज्योति यादव, महेश पटनायक, नब्बू खान, दीपमाला गुप्ता, सुरज मीरी, तथा मंडल अध्यक्ष शैलेश माली प्रमुख रहे।
मितानिन बहनों और उनके परिजनों की उपस्थिति ने समारोह को उत्सव में बदल दिया।
कार्यक्रम गरिमामय माहौल में संपन्न
कमला नेहरू पार्क में आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ सम्मान का अवसर था, बल्कि मितानिन योजना की सफलता और उनके अविश्वसनीय समर्पण की सार्वजनिक स्वीकृति भी। अंत में सभी अतिथियों ने एकस्वर में कहा कि—
“मितानिनें सिर्फ स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं, बल्कि समाज की असली ‘स्वास्थ्य दूत’ हैं।”
समाचार सहयोगी केशव चौहान की रिपोर्ट