Latest News
धरने पर बैठा है पूरा परिवार, न्याय की तख्तियाँ और इच्छा मृत्यु की चेतावनी

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम धर्मजयगढ़। पीड़ित परिवार न्याय की तख्तियाँ लिए खुले धर्मजयगढ़ तहसील कार्यालय के सामने बैठा है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वे इच्छा मृत्यु की मांग के साथ कलेक्टर कार्यालय तक आंदोलन को बढ़ाएंगे। परिवार का कहना है कि जब न्याय की सारी वैधानिक प्रक्रियाएं विफल हो जाएं, तब केवल सड़कों पर बैठकर गुहार लगाना ही एकमात्र रास्ता बचता है।
अधिकारियों की अनुपस्थिति से गहराया संकट
धरने का यह दूसरा दिन है, लेकिन न ही तहसीलदार और न ही किसी अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने अब तक पीड़ितों से कोई संपर्क किया है। यह स्थिति न केवल प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर करती है, बल्कि आम जनता के बीच शासन-प्रशासन पर भरोसे को भी झकझोर रही है।