रायगढ़ में ‘बीड़ी विवाद’ ने ली हिंसक शक्ल: कार सवार युवक ने बोरवेल गाड़ी चालक की बेरहमी से पिटाई कर तोड़ा वाहन का शीशा, पुलिस जांच में जुटी
रायगढ़ | एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम | 11 नवम्बर 2025
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात एक अविश्वसनीय और चौंकाने वाली घटना सामने आई — जहां मात्र एक बीड़ी मांगने से इंकार करने पर कार सवार युवक ने बोरवेल गाड़ी चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, गुस्से में उसने गाड़ी के सामने का शीशा भी ईंट मारकर तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना थाना चक्रधरनगर क्षेत्र के संबलपुरी वन देवी मंदिर के पास की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
मामूली बात पर भड़का युवक, ड्राइवर को पीटकर तोड़ा शीशा
मिली जानकारी के अनुसार, रामस्वामी, जो श्रीराम बोरवेल्स की गाड़ी क्रमांक CG13 AT 9277 चलाता है, ने थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे वह बोर खनन कार्य के लिए रायगढ़ से भैसगढी की ओर जा रहा था।
जैसे ही वह वन देवी मंदिर के समीप पहुंचा, तभी एक स्विफ्ट डिज़ायर कार (क्रमांक CG13 AD 4649) ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया। कार से उतरे एक युवक ने उसके पास आकर बीड़ी मांगी।
रामस्वामी ने बताया कि उसने युवक को कहा — “मैं बीड़ी नहीं पीता, मेरे पास नहीं है।”
बस, इतना सुनते ही युवक गुस्से में बेकाबू हो गया। उसने गाली-गलौज करते हुए चालक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। फिर पास की ईंट उठाकर बोरवेल गाड़ी के आगे का शीशा तोड़ दिया और मौके से अपनी कार में बैठकर फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
पीड़ित की शिकायत पर चक्रधरनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 296, 324(4), 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि CCTV फुटेज और वाहन के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इलाके में चर्चा, “सड़क पर बढ़ती गुंडागर्दी पर लगाम जरूरी”
घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा है कि रायगढ़ शहर और आसपास के इलाकों में इस तरह की सड़क गुंडागर्दी के मामले बढ़ रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय असामाजिक तत्व नशे की हालत में गाड़ियों से घूमते हैं और बेवजह विवाद खड़ा करते हैं।
स्थानीय लोगों की मांग — रात्रि गश्त बढ़ाए पुलिस
संबलपुरी और भैसगढी मार्ग पर रहने वाले ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और वाहनों की जांच तेज करने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
महज “बीड़ी न मिलने” पर हुई यह हिंसक वारदात समाज में बढ़ती असहिष्णुता और सड़क पर उग्र मानसिकता का उदाहरण है।
पुलिस के लिए यह न केवल एक आपराधिक मामला है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है।