“रायगढ़ में बड़ा हादसा: अनियंत्रित बाइक से बचने ट्रैक्टर पलटा, सांसद राधेश्याम राठिया के बेटे समेत दो घायल”

फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़।
जिले में बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया, लेकिन इस दुर्घटना में रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के 14 वर्षीय पुत्र हरे कृष्ण राठिया और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सांसद का पुत्र धान से भरे ट्रैक्टर पर बैठकर गांव की ओर जा रहा था।
अनियंत्रित बाइक से बचाने में हुआ हादसा
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर सामान्य गति से सड़क पर चल रहा था। तभी सामने से एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक चालक सीधे ट्रैक्टर की दिशा में बढ़ता दिखाई दिया। टक्कर की आशंका को देखते हुए ट्रैक्टर चालक ने वाहन को तत्काल मोड़ने की कोशिश की।
लेकिन अचानक मोड़ की वजह से ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के पलटते ही उस पर बैठे हरे कृष्ण और चालक दोनों नीचे गिर पड़े, जिससे वे घायल हो गए।
तुरंत भर्ती कराए गए अस्पताल
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सांसद राधेश्याम राठिया के बेटे को हाथ-पैर में हल्की चोटें आई हैं और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।
वहीं ट्रैक्टर चालक को हाथ-पैर में फ्रैक्चर होने की जानकारी सामने आई है। डॉक्टरों की टीम दोनों का उपचार कर रही है।
परिवार और प्रशासन सतर्क
सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही सांसद राधेश्याम राठिया के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने भी मौके का निरीक्षण कर बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जिसके कारण दुर्घटना हुई।
गांव में चर्चा, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहनों की समस्या को उजागर करती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात की निगरानी और सख्त की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
राहत की बात यह है कि सांसद के पुत्र की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन ट्रैक्टर चालक की चोटें गंभीर बताई जा रही हैं। हादसे की पूरी जांच जारी है।