Latest News

रायगढ़ में कानून-व्यवस्था को लेकर कलेक्टर सख़्त—लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 28 नवंबर 2025। जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी ने शुक्रवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित विस्तृत समीक्षा बैठक में कानून-व्यवस्था, धान खरीदी प्रबंधन, औद्योगिक सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और अवैध गतिविधियों की रोकथाम जैसे 17 प्रमुख विषयों पर विभागीय अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि “कानून-व्यवस्था को बनाए रखना केवल पुलिस की ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि समस्त विभागों का संयुक्त दायित्व है” और सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।




🔹 लंबित 1376 मामलों पर कलेक्टर की कड़ी चेतावनी

कलेक्टर ने एसडीएम न्यायालयों में धारा 151 और 107/16 के अंतर्गत लंबित कुल 1376 प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि इनका समयबद्ध निपटारा अनिवार्य है।
उन्होंने निर्देश दिया—

बॉन्ड ओवर किए गए व्यक्तियों की छह महीने तक नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए

अपराध प्रवृत्ति वाले लोगों पर पुलिस व राजस्व विभाग निरंतर निगरानी रखे

जिन प्रकरणों में देरी अन्य जिलों या राज्यों के कारण हो रही है, वहां त्वरित समन्वय स्थापित किया जाए


बैठक में यह भी बताया गया कि 12 मामले अन्य राज्य—जैसे बिहार के दरभंगा और झारखंड—से जुड़े हुए हैं।




🔹 हिट एंड रन के 64 मामलों का भी होगा त्वरित निपटारा

कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े 64 लंबित मामलों पर गंभीर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट कहा कि “पीड़ित परिवारों को न्याय में देरी किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं”।
अन्य जिलों के साथ समन्वय बनाकर मामलों को जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए।




🔹 धान खरीदी व्यवस्था पर सख्ती—अवैध परिवहन पर 45 केस दर्ज

धान खरीदी की समीक्षा में कलेक्टर ने बताया कि–

अब तक 45 प्रकरण दर्ज

7380 क्विंटल धान जब्त

कोचियों और बिचौलियों पर कड़ी निगरानी

संवेदनशील खरीदी केंद्रों का तहसीलदार और टीआई नियमित निरीक्षण करें


कलेक्टर ने चेतावनी दी कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पीडीएस दुकानों में चोरी होने के बावजूद कई जगह FIR न दर्ज होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।




🔹 सड़क सुरक्षा मजबूत—ब्लैक स्पॉट पर हाई मास्क और संकेतक लगेंगे

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निर्देश दिया—

सभी ब्लैक स्पॉट पर स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क, स्पीड ब्रेकर व चेतावनी संकेतक लगाए जाएं

कोड़ा तराई चौक में सीएसआर फंड से हाई मास्क लाइट स्थापित की जाएगी

एम्बुलेंस लोकेशन में सुधार, रेडियम बेल्ट और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ाया जाए





🔹 उद्योग क्षेत्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल की मॉनिटरिंग

औद्योगिक सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने स्पष्ट किया—

फैक्ट्री ऐक्ट का कड़ाई से पालन

सभी इकाइयों में सुरक्षा उपकरणों और SOP की उपलब्धता

सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर प्रबंधन पर कार्रवाई निश्चित





🔹 अवैध शराब, नशीली दवाओं और अवैध खनन पर विशेष अभियान

बैठक में निर्देशित किया गया—

अवैध शराब बिक्री पर लगातार छापेमारी

मेडिकल स्टोरों की नियमित जांच

अवैध दवाओं की बिक्री पर सख्त कार्रवाई

जब्त वाहनों की राजसात प्रक्रिया को तेज किया जाए


कलेक्टर ने अवैध उत्खनन और परिवहन पर भी पुलिस-राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए।




🔹 सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और साइबर शाखा सक्रिय

कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने को कहा।
साइबर टीम को—

भ्रामक संदेशों को तुरंत ट्रैक करने

संवेदनशील सूचनाओं पर सतर्क निगरानी

सोशल मीडिया अफवाहों पर त्वरित प्रतिक्रिया


के निर्देश दिए गए।




🔹 विदेशी नागरिकों और बाहरी श्रमिकों का अनिवार्य सत्यापन

कलेक्टर ने बताया कि—

उद्योग क्षेत्रों में कार्यरत बाहरी श्रमिक

किरायेदार

विदेशी नागरिक


सभी का अनिवार्य सत्यापन किया जाए।
सभी एसडीएम कार्यालयों और तहसीलों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।




🔹 अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

जिला बदर, पशु क्रूरता और चिटफंड मामलों की तेजी से समीक्षा

पोस्टमार्टम प्रकरणों में अनावश्यक देरी न हो

राजस्व और पुलिस विभाग के बीच समन्वय मजबूत किया जाए





बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे, नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, सभी एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

रायगढ़ डेस्क

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button