रायगढ़ में कंवर समाज का भव्य वार्षिक सम्मेलन: सीएम विष्णुदेव साय ने किया सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण, कई विकास कार्यों की घोषणा

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 2 दिसम्बर 2025। बोईरदादर स्थित कंवर सामाजिक भवन आज हजारों समाजजनों की उपस्थिति में ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। परंपरागत रीति-रिवाज़ों से हुए भव्य स्वागत के बीच मुख्यमंत्री ने 30 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण कर समाज को नई सुविधा का उपहार दिया।
पारंपरिक स्वागत ने बढ़ाया गरिमा का स्तर
मुख्यमंत्री के आगमन पर समाजजनों ने उन्हें पुष्पमाला, गजमाला और आदिवासी परिधानों से सम्मानित किया। समाज की परंपरा के अनुरूप चरण पखारकर स्वागत किया गया और उन्हें पारंपरिक व्यंजन अईरसा रोटी का स्वाद भी चखाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत से ही वातावरण में सांस्कृतिक गौरव और आदिवासी पहचान की खुशबू तैरती रही।

“शिक्षित समाज ही सशक्त समाज”—मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री साय ने समाज को संबोधित करते हुए शिक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा—
> “समाज का विकास केवल शिक्षा से ही संभव है। हर बेटा-बेटी के शिक्षित होने से ही परिवार, समाज और राष्ट्र मजबूत बनता है।”
उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।
जनजातीय गौरव दिवस और राष्ट्रीय योजनाओं का उल्लेख
मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर घोषित जनजातीय गौरव दिवस और आदिवासी समाज की ऐतिहासिक भूमिका का स्मरण किया।
उन्होंने बताया कि—
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के लिए 80,000 करोड़ रुपये का प्रावधान,
पीएम जन मन योजना के तहत 5000 किमी सड़कों का निर्माण,
जिसमें 2500 किमी छत्तीसगढ़ में शामिल हैं।
साय ने कहा कि इन योजनाओं ने जनजातीय अंचलों में विकास की रफ्तार को अप्रत्याशित गति दी है और छत्तीसगढ़ इन योजनाओं के क्रियान्वयन में देश में प्रथम स्थान पर है।

राज्य निर्माण के 25 वर्ष: विकास यात्राओं का स्मरण
छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय के लोकार्पण का उल्लेख करते हुए सीएम साय ने इसे आदिवासी समाज का गौरव बताया।
उन्होंने राज्य निर्माण के बाद सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में हुए विस्तार को याद किया और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नक्सलवाद को विकास में बाधा बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है।
कंवर समाज के लिए अनेक विकास कार्यों की घोषणा
समाज द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र के आधार पर मुख्यमंत्री साय ने कई अहम घोषणाएँ कीं—
बोईरदादर में एक नया सांस्कृतिक भवन
सामुदायिक भवन से मुख्य मार्ग तक सीसी रोड का निर्माण
लैलूंगा के टुरटूरा में नया सामाजिक भवन
लैलूंगा और घरघोड़ा के सामाजिक भवनों का विस्तार
उन्होंने स्पष्ट किया कि उपलब्धता के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र स्वीकृत किए जाएंगे।

वरिष्ठजनों के उद्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साय ने शिक्षा, संगठन और समृद्धि को समाज की मजबूती का आधार बताया।
श्रीमती शांता साय ने भी शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।
जिला कंवर समाज अध्यक्ष राजकुमार पैकरा ने संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।
गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और कंवर समाज के राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह सम्मेलन न केवल सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बना, बल्कि कंवर समाज के भविष्य के लिए विकास और सशक्तिकरण की नई दिशा भी तय कर गया। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और जनजातीय गौरव की यह अनोखी छटा रायगढ़ में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
समाचार सहयोगी नरेश राठिया