रायगढ़ में एक ही शिक्षक के भरोसे कई वर्षों से चल रहा है स्कूल, ग्रामीणों ने ताला लगाकर जताया विरोध

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले मे सुदूर वनांचल में स्थित माध्यमिक शाला बरडीह, एक ही शिक्षक के भरोसे बीते कई साल से चलते आ रहा है। छात्रों को शिक्षा ग्रहण में आने वाली परेशानियों को देखते हुए गांव के ग्रामीणों ने आज स्कूल में ताला लगाकर अपना विराधे जताया है। मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा विकासखण्ड के माध्यमिक शाला बरडीह में शिक्षक व्यवस्था को लेकर ग्रामवासियो में भारी आक्रोश है जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों ने आज विद्यालय में ताला जड़ दिया है। गांव के ग्रामीणों ने कहा कि कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत करने के बावजूद शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं होने से लोगों का आक्रोश भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक शिक्षक व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही गांव के ग्रामीणों ने छात्रों को होनें वाली परेशानी की शिकायत जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से करने की बात कही गई। गांव के ग्रामीणों के द्वारा स्कूल में ताला लगाये जाने की जानकारी मितले ही बीईओ तत्काल एक्शन में आते हुए एक अन्य शिक्षक को माध्यमिक शाला बरडीह भेजा गया तब जाकर ग्रामीणों का आंदोलन समाप्त हुआ। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव सुदुर वनांचल क्षेत्र में आता है गांव, जहां मिडिल स्कूल में 33 बच्चे है, इस स्कूल एकमात्र शिक्षिका के भरोसे बीते कई साल से चलते आ रहा था, गांव के ग्रामीणों ने कई बार लिखित शिकायत करने के बावजूद उनकी मांगों पर किसी प्रकार अमल नही की जा रही थी। जिससे यहां पढ़ने वाले छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।