रायगढ़ में एकताल रोड पर अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग से हाहाकार, सरपंच चौहान की कलेक्टर से सख्त कार्रवाई की मांग

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 16 जुलाई 2025 – पुसौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत एकताल में अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। पुसौर ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष और एकताल के सरपंच हिमांशु चौहान ने रायगढ़ के जाने-माने व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर एकताल रोड पर अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंप करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस अवैध गतिविधि से न केवल जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। सरपंच ने कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस गैरकानूनी धंधे पर रोक लगे और ग्रामीणों को राहत मिले।
आम जनता की परेशानी और सुरक्षा पर मंडराता खतरा
पुसौर ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने कलेक्टर को सौंपे गए एक ज्ञापन में बताया कि एकताल रोड, जो चक्रधर नगर क्षेत्र से मेडिकल कॉलेज रोड और कनकतुरा को जोड़ता है, एक अत्यंत व्यस्त मार्ग है। इस सड़क पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एमसीएच की स्थापना के बाद से आवाजाही में भारी वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी इस सड़क का उपयोग हजारों लोग प्रतिदिन करते हैं। लेकिन दीपक अग्रवाल द्वारा सड़क किनारे ट्रेलर और डंपरों से अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चौहान ने बताया कि फ्लाई ऐश डंपिंग से उड़ने वाली धूल-मिट्टी न केवल लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि सड़क पर दृश्यता कम होने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध गतिविधि ने सड़क को असुरक्षित बना दिया है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
पर्यावरण और नियमों की खुलेआम अनदेखी
पुसौर ब्लॉक अध्यक्ष सरपंच संघ ने आरोप लगाया कि दीपक अग्रवाल द्वारा बिना किसी अनुमति और पर्यावरणीय मंजूरी के फ्लाई ऐश डंपिंग की जा रही है, जो पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। सरपंच ने कहा कि यह गतिविधि न केवल स्थानीय लोगों के लिए खतरा है, बल्कि पर्यावरण को भी अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है।

कलेक्टर से तत्काल हस्तक्षेप की मांग
सरपंच हिमांशु चौहान ने कलेक्टर से मांग की है कि दीपक अग्रवाल के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, “यह अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग एकताल के लोगों के लिए अभिशाप बन चुकी है। हमारी बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब समय आ गया है कि प्रशासन इस गैरकानूनी धंधे को पूरी तरह बंद करे और दोषियों को सजा दे।”
पुसौर ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। संघ ने यह भी मांग की है कि फ्लाई ऐश डंपिंग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए दीपक अग्रवाल पर भारी जुर्माना लगाया जाए और सड़क को पूर्ववत स्थिति में लाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
पर्यावरण संरक्षण मंडल की निष्क्रियता पर सवाल
पुसौर ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। संघ का कहना है कि मंडल द्वारा फ्लाई ऐश के परिवहन और निपटान की निगरानी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। सरपंच संघ ने मांग की है कि पर्यावरण मंडल इस मामले की गहन जांच करे और दीपक अग्रवाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे।
कलेक्टर पर दबाव, जनता की उम्मीद
पुसौर ब्लॉक सरपंच संघ की इस शिकायत ने दीपक अग्रवाल के अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग को सुर्खियों में ला दिया है। ग्रामीणों की परेशानियों और सड़क सुरक्षा पर मंडराते खतरे को देखते हुए कलेक्टर पर तत्काल कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। जनता की नजर अब प्रशासन के अगले कदम पर टिकी है। क्या कलेक्टर इस मामले में सख्ती दिखाएंगे और ग्रामीणों को राहत देंगे, या यह शिकायत भी फाइलों में दबकर रह जाएगी? यह सवाल हर एकतालवासी के मन में है।