रायगढ़ पुलिस ने विजयदशमी पर परंपरागत शस्त्र पूजन किया
एसपी दिव्यांग पटेल ने मां भगवती की पूजा-अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शस्त्र एवं वाहनों का किया पूजन

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 2 अक्टूबर। हर वर्ष की तरह इस बार भी विजयदशमी के पावन अवसर पर रायगढ़ पुलिस लाइन में भव्य और पारंपरिक शस्त्र पूजन आयोजित किया गया। यह आयोजन बुराई पर अच्छाई की विजय के संदेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल संपन्न होता है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने इस अवसर पर मां भगवती की विधिवत पूजा-अर्चना की और सभी अस्त्र-शस्त्रों तथा पुलिस वाहनों का वैदिक विधि से पूजन किया।पूजन से पूर्व अस्त्र-शस्त्रों और वाहनों की विधिवत सफाई की गई और उन्हें सुसज्जित कर पूजा स्थल पर सजाया गया।
पूजा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां भगवती को खुश करने के लिए राखिया फल की भी बलि दी गई। इस धार्मिक अनुष्ठान के बाद पुलिस लाइन में परंपरा के अनुसार फायरिंग भी की गई, जिससे माहौल और गरिमामय हो गया।इस पूजन समारोह में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण जैसे एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा, पुलिस उप अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, निरीक्षक अमित सिंह, निरीक्षक सुखनंदन पटेल समेत समस्त पुलिस अमला मौजूद रहा।इस शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मीडिया के माध्यम से प्रदेश के समस्त नागरिकों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हम सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आता है और हमें बुराई के खिलाफ सदैव दृढ़ निश्चय के साथ खड़ा रहने की प्रेरणा देता है।वहीं जिले के सभी थाना-चौकियों पर भी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में शस्त्रों की सफाई और पूजन किया गया, जिससे सम्पूर्ण जिला पुलिस विभाग एकजुटता और समर्पण के साथ इस पर्व को मना रहा है।यह पर्व पुलिस बल के लिए न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है, बल्कि यह उनके कर्तव्यों के प्रति समर्पण और साहस को भी दर्शाता है। रायगढ़ पुलिस इस परंपरा को बनाये रखकर न केवल अपने अस्त्र-शस्त्रों की रक्षा करती है, बल्कि समाज में सुरक्षा और न्याय के आदर्शों को भी मजबूत करती है।