Latest News

रायगढ़ पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: म्यूल एकाउंट गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 2 सितंबर 2025: रायगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध को बढ़ावा देने वाले एक संगठित म्यूल एकाउंट गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सक्ती जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिवाजी चन्द्रा (28) और जितेश कुमार चन्द्रा (23) के रूप में हुई है। ये आरोपी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाने का झांसा देकर जरूरतमंद लोगों से बैंक खाते खुलवाते थे और इन खातों को साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराते थे।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस गिरोह के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी के जरिए विभिन्न बैंक खातों में लगभग 69 लाख 18 हजार 979 रुपये जमा किए गए, जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ट्रांसफर किए गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लाख 22 हजार 798 रुपये को होल्ड करा लिया। इस मामले में कोतवाली थाने में धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) वी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

जांच के दौरान पता चला कि गिरोह के सदस्य आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को निशाना बनाते थे। वे लोन दिलाने के बहाने उन्हें मामूली रकम देकर बैंक खाते खुलवाने के लिए राजी करते और खाता किट व सिम कार्ड अपने पास रख लेते थे। गिरोह प्रत्येक खाते के बदले 10 हजार रुपये लेता था। आरोपी शिवाजी चन्द्रा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने इस तरह डेढ़ लाख रुपये कमाए, जो उसने खाने-पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिए हैं और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

आरोपियों ने पूछताछ में अपने गिरोह के पांच अन्य सदस्यों के नाम उजागर किए हैं, जो फर्जी सिम कार्ड और बैंक खाते उपलब्ध कराने में शामिल थे। रायगढ़ पुलिस अब इनकी तलाश में जुटी है। यह कार्रवाई भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय साइबर अपराध समन्वय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई।

इस सफल ऑपरेशन में रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल और साइबर सेल की टीम ने अहम भूमिका निभाई। साइबर सेल के धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, मेनका चौहान, नवीन शुक्ला, रविंद्र गुप्ता, प्रताप बेहरा और कोतवाली थाने के आरक्षक कमलेश यादव ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह कार्रवाई साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे लोन या आसान कमाई के लालच में अज्ञात लोगों को अपने बैंक खाते की जानकारी न दें। साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता और सतर्कता बेहद जरूरी है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
1. जितेश कुमार चन्द्रा (23), निवासी: चन्देलाडीह, थाना मालखरौदा, जिला सक्ती
2. शिवाजी चन्द्रा (28), निवासी: डभरा सिदार पारा, जिला सक्ती

रायगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है और अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए जांच तेजी से जारी है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button