रायगढ़ पुलिस की सराहनीय पहल: मवेशियों और सड़क सुरक्षा के लिए रेडियम पट्टी अभियान

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 1 अगस्त 2025 – रायगढ़ पुलिस ने सड़क सुरक्षा और मवेशियों की रक्षा के लिए एक अनुकरणीय कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में शुरू किए गए अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग और शहरी क्षेत्रों में घूम रहे मवेशियों के गले में रेडियम पट्टियाँ और सिंगों पर रेडियम टेप लगाए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य रात के समय सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और मवेशियों को नुकसान से बचाना है।
कल शाम एसपी श्री दिव्यांग पटेल स्वयं नेशनल हाईवे-49 के ट्रांसपोर्ट नगर मार्ग पर पहुँचे और अपने अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों के साथ मवेशियों को रेडियम पट्टियाँ बाँधीं। इस दौरान सीएसपी अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह, डीएसपी सुशांतो बनर्जी, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, राकेश शर्मा, अमित शुक्ला और मोहन भारद्वाज ने उत्साहपूर्वक इस कार्य में हिस्सा लिया। पुलिस ने मवेशियों के लिए हरा चारा भी उपलब्ध कराया, जो इस मानवीय पहल को और विशेष बनाता है।

इससे पहले डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने शहर और हाईवे पर मवेशियों के सिंगों पर रेडियम टेप लगाने की कार्रवाई शुरू की थी। यह कदम रात में मवेशियों की दृश्यता बढ़ाने और वाहन चालकों को सतर्क करने में कारगर सिद्ध हो रहा है। साथ ही, मवेशी पालकों को जागरूक करते हुए पुलिस ने उन्हें अपने पशुओं को सड़कों पर खुला न छोड़ने की सलाह दी, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
एसपी श्री पटेल ने जिले के सभी डीएसपी, थाना प्रभारियों और ट्रैफिक पुलिस को इस अभियान को प्राथमिकता के साथ लागू करने के निर्देश दिए हैं। यह पहल न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देगी, बल्कि मवेशियों की रक्षा में भी मील का पत्थर साबित होगी। रायगढ़ पुलिस की यह अनूठी और मानवीय पहल स्थानीय लोगों के बीच सराहना बटोर रही है और यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।


http://अन्य अधिक खबरों के लिए क्लिक करें https://amarkhabar.com/