रायगढ़ पुलिस की सराहनीय उपलब्धि: “ऑपरेशन मुस्कान” में 25 गुमशुदा नाबालिगों को परिजनों से मिलाया

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 3 अगस्त 2025: रायगढ़ पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत जुलाई माह में शानदार सफलता हासिल की है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के कुशल मार्गदर्शन में चलाए गए इस विशेष अभियान में जिले की पुलिस ने 25 गुमशुदा नाबालिगों को न केवल राज्य के विभिन्न जिलों से, बल्कि प्रदेश के बाहर से भी सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा। यह उपलब्धि पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण है।
अभियान के दौरान 6 बालिकाओं ने बताया कि उन्हें बहला-फुसलाकर भगाया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा। शेष मामलों में नाबालिगों के बिना बताए घर छोड़ने की पुष्टि हुई, जिन्हें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सुरक्षित बरामद किया।
इस अभियान में जिले के विभिन्न थाना-चौकियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। थाना जूटमिल ने सर्वाधिक 6 नाबालिगों को दस्तयाब किया, जबकि कोतरारोड़ ने 4, पूंजीपथरा और कापू ने 3-3, चक्रधरनगर ने 2, तथा कोतवाली, पुसौर, तमनार, घरघोड़ा, भूपदेवपुर, खरसिया चौकी और रैरूमाखुर्द चौकी ने 1-1 नाबालिगों को बरामद करने में सफलता पाई।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने गुमशुदा मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना-चौकी प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जून माह में भी “ऑपरेशन तलाश” के तहत रायगढ़ पुलिस ने उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए थे। “ऑपरेशन मुस्कान” की यह संवेदनशील पहल भविष्य में भी जारी रहेगी, जो समाज में सुरक्षा और विश्वास को और मजबूत करेगी।
रायगढ़ पुलिस की इस मानवीय और त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक प्रशंसा हो रही है।
http://अन्य अधिक खबरों के लिए क्लिक करें https://amarkhabar.com/