रायगढ़ जिले में तेजी से फैल रहा अडाणी ग्रुप, चार खदानें सूची में..
खनन क्षेत्र में एक-एक कर रायगढ़ की आधी माइंस में ले लिए एमडीओ
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। जो कंपनी आने वाले समय में रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा दखल रखेगी, वह जिंदल समूह नहीं, हिंडाल्को भी नहीं बल्कि अडाणी माइनिंग है। एक-एक कर कंपनी ने अब तक चार एमडीओ हासिल कर लिए हैं। आने वाले दिनों में सूची लंबी होगी। एक समय था जब रायगढ़ जिले में जिंदल समूह का एकछत्र राज था। सबसे ज्यादा कोयला खदानें और सबसे बड़ा पावर प्लांट भी जिंदल समूह के पास ही था। अगले कुछ सालों में यह जगह अब अडाणी समूह को मिल सकती है। अडाणर ग्रुप ने पावर सेक्टर के साथ-साथ कोल सेक्टर में भी अपनी धमक दिखाई है। नौ साल पहले तक रायगढ़ जिले में अडाणी के कदम तक नहीं पड़े थे।
अब जिले में चार खदानों के एमडीओ और एक पावर प्लांट अडाणी के पास हैं। आने वाले दिनों में कुछ और प्रोजेक्ट भी हाथ लगने वाले हैं। रायगढ़ जिले में अडाणी ग्रुप ने पहले कोरबा वेस्ट पावर प्लांट को खरीदा। इसके बाद कंपनी ने एंड यूज के लिए कोई कोल ब्लॉक लेने के बजाय एमडीओ हासिल करने पर फोकस किया। मतलब खदान आवंटी कंपनी कोई और है लेकिन उसको अडाणी माइनिंग ही चला रहा है। रायगढ़ जिले में सीएसपीजीसीएल को आवंटित कोल ब्लॉक गारे पेलमा सेक्टर-3, महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी को आवंटित कोल ब्लॉक गारे पेलमा सेक्टर-2 और एसईसीएल की पेलमा कोल ब्लॉक के एमडीओ अडाणी के पास हैं।
मतलब इन तीनों कोयला खदानों का पूरा लेखा-जोखा अडाणी माइनिंग ही रखता है। महाजेंको और पेलमा के भू-अर्जन का पूरा प्रोसेस भी अडाणी ग्रुप ही देख रहा है जिसमें कई गड़बडिय़ां हैं। अंबुजा सीमेंट्स को अडाणी ग्रुप ने खरीदा था जिसके बाद रायगढ़ में आवंटित कोयला खदान गारे पेलमा 4/8 भी हाथ आ गई। आने वाले दिनों में एसईसीएल की तीन और कोल ब्लॉक भी अडाणी की नजर में हैं।
छग सरकार की विवादास्पद खदान भी अडाणी की
छग सरकार को आवंटित कोल ब्लॉक गारे पेलमा सेक्टर-3 पर संकट मंडरा रहा है। बजरमुड़ा घोटाले की वजह से कार्रवाई अपेक्षित है। इस मामले में अब तक कार्रवाई अधूरी है। भू-प्रवेश की अनुमति भी नहीं मिल रही है। इस कोल ब्लॉक से कोयला परिवहन का ठेका और रेलवे साइडिंग में हुई गड़बड़ी भी जांच एजेंसियों की रडार में है। महाजेंको के प्रोजेक्ट पर भी संदेह के बादल छाए हुए हैं। इसके बावजूद आने वाले दिनों में कई नए प्रोजेक्ट भी लाइन में हैं।