Latest News
पहली बार मतदान किया और सज गया हमीरपुर ताज

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार ब्लॉक के हमीरपुर ग्राम पंचायत के युवा शिक्षित मिलनसार प्रत्याशीअक्षय परजा ने सरपंच पद पर परचम लहराया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत ग्राम पंचायत हमीरपुर के 1093 मतदाताओ ने अपना अमूल्य वोट प्रदान कर विकास हेतु योग्य उम्मीदवार का चयन किया। अक्षय परजा को 381 मत प्राप्त कर सरपंच बने। श्याम लाल खंडाइत को 197 मत सुरेश खंडाईत को 194 मत सुकदेव किसान को 177 मत प्राप्त हुए वहीं 25मत निरस्त हुए।

गांव मे युवाओं के प्रति ग्रामीणों का रुझान अक्षय परजा द्वारा हमीरपुर के सभी 13वार्ड के सर्वांगीण विकास गांव के मूलभुत समस्या नल जल, बिजली, सड़क, पानी टंकी निर्माण, अधूरा स्कूल आहता निर्माण, साफ सफाई, नाली निर्माण, चबूतरा निर्माण जैसी समस्या को प्राथमिकता से पूरा कराने का घोषणा किया गया है।