रायगढ़ जिले के तमनार में खनिज विभाग की कार्रवाई

तीन हाईवा जब्त, अवैध रेत व खनिज परिवहन पर शिकंजा
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। प्रदेशभर में खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में भी बड़ी कार्रवाई की गई है। खनिज विभाग की टीम ने तमनार क्षेत्र में दबिश देकर तीन हाईवा वाहनों को जब्त किया है। इनमें बिना टीपी (ट्रांजिट पास) के लाइमस्टोन, मुरुम और रेत लोड पाया गया।
तमनार क्षेत्र में कार्रवाई
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर खनिज विभाग ने तमनार क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। इस दौरान हाईवा क्रमांक सीजी 13 एडब्ल्यू 9073 में चूना पत्थर, सीजी 13 एल 3235 में मुरुम और सीजी 13 एवी 9613 में रेत लोड मिला। तीनों ही वाहनों में ट्रांजिट पास नहीं पाया गया। इसका अर्थ है कि सभी वाहन अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त थे।
खनिज विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों वाहनों को जब्त कर पूंजीपथरा थाने के सुपुर्द कर दिया है।
नदी किनारे अवैध भंडारण
इधर जिले के नदी किनारे रेत का अवैध भंडारण भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत का परिवहन निरंतर जारी है। जिले में इस समय रेत की कोई वैध खदान नहीं है। वहीं नदियों से रेत निकासी पर प्रतिबंध भी लगा हुआ है। इसके बावजूद खनन माफिया बेखौफ होकर रेत निकालकर भंडारण कर रहे हैं।
अक्टूबर के बाद हटेगा प्रतिबंध
अक्टूबर के बाद रेत निकासी पर लगा प्रतिबंध हटा दिया जाएगा, लेकिन जिले में रेत आपूर्ति का कोई वैकल्पिक प्रबंध नहीं होने से वर्तमान समय में अवैध खनन तेज हो गया है। घरघोड़ा क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं के गिरोह लगातार रेत का अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं।
खनिज विभाग की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा है, लेकिन नदी किनारे अवैध भंडारण और ट्रैक्टरों के जरिए हो रहे परिवहन पर अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाए जाने से सवाल खड़े हो रहे हैं।