रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने छाल(सेलो)साइडिंग में सांकेतिक रेल रोको आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर SECL सब एरिया मैनेजर छाल को सौंपा ज्ञापन
एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र से लोकल प्लांटों मे साइलों द्वारा कोल विक्रय व रेल से परिवहन के संबंध मे रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने
मुख्य महाप्रन्धक एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र
निदेशक विक्रय व विपणन, कोल इण्डिया कोलकाता
कार्यकारी अध्यक्ष (सीएमडी) बिलासपुर,
मुख्य महाप्रन्धक विक्रय व विपणन बिलासपुर
द्वारा सक्षम उपस्थित अधिकारी (सब एरिया) छाल को ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि सभी रायगढ़ जिला के करीब 2500 से 3000 गाड़ी मालिक और इस रोजगार से जुड़े अन्य करीब 4000 से 5000 परिवार जैसे की मोटर पार्ट्स, इंजिन मिस्त्री, ड्राइवर, पेट्रोल पम्प, ढाबा संचालक, बिजली मिस्त्री, वेल्डिंग मिस्त्री, टायर दुकान, टायर पंचर दुकान, वर्कशॉप आदि सभी लोग सभी उच्च अधिकारीगण से ये करबद्ध निवेदन किये हैं की एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र की किसी भी खदान से रायगढ़ जिला के लोकल प्लांटों मे कोल का विक्रय व परिवहन का कार्य रेल के माध्यम से नहीं किया जाये, रेल से परिवहन करने की हालत में इस क्षेत्र के करीब करीब 140000 से 150000 लोग बेरोजगार हो जायेंगे और उनके सामने रोजी रोजगार की विकराल समस्या उत्पन्न हो जायेगी उन्होंने ज्ञापन में कहा है की वे सभी कोल इंडिया और भारतीय रेल के इस विकास यात्रा के विरोधी नहीं है, उनकी मांग केवल इतनी है की स्थानीय स्तर मे रेल से कोल का विक्रय व परिवहन का कार्य न किया जाये जिससे की उन सभी का भी रोजी रोजगार लोकल मे गाड़ी का परिचालन करके चलता रहे अगर कोई 100 किलोमीटर से अधिक दूरी का विक्रय आदेश आपके द्वारा जारी किया जाता है और उसका परिवहन रेल माध्यम से किया जाता है तो उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है।
सभी गाड़ी मालिकों ने ज्ञापन के माध्यम से सक्षम अधिकारीयों से इस विषय पर मानवीय संवेदना का परिचय देते हुये और सभी की प्रार्थना को स्वीकार करते हुये उचित कार्यवाही करने की माँग की है।