रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ की कार्यकारिणी का हुआ गठन.. पुनः जिलाध्यक्ष के पद पर हुई दयानन्द पटनायक की ताजपोशी
दिनांक 28.12.2023 को कोर कमेटी की एक मीटिंग गोरखा, भगवानपुर स्थित प्रमोद सिंह के यार्ड में आयोजित की गई जिसमे करीब 20-25 सदस्यों की उपस्थिती रही,इस मीटिंग मे सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया की आगामी वर्ष के लिए एक नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए जो की आने वाले समय मे सभी सदस्यो की आमोखास समस्या के निवारण हेतु सब के हित मे कार्य करे और वर्तमान के पदाधिकारी आगामी वर्ष तक अपने पद पर बने रहेगे,कार्यकारिणी के सदस्य का चयन अध्यक्ष सचिव की सहमति से इस प्रकार लिया गया है..
जिला संरक्षक- मंजुल दीक्षित,बजरंगप्रसाद पटेल,सतीशकुमार चौबे,सुरेन्द्र बंसल ,रूपेश पटेल,अमित सिंह।
मार्गदर्शक- आशीष यादव,संजय अग्रवाल(कार्ड),निखिल अग्रवाल,संजय सिंघानिया,अजयप्रताप सिंह,प्रेम मिश्रा,सत्येंद्रप्रकाश द्विवेदी,मनीष साही,पल्लु बेरीवाल,राजेश बेरीवाल,राजेश अग्रवाल,संजय शर्मा,अजयकुमार अग्रवाल(बालाजी)
जिलाध्यक्ष- दयानन्द पटनायक,सचिव सत्यदेव तिवारी
कोषाअध्यक्ष दीपक बापोडिया
मीडिया प्रभारी- आशीष यादव,पल्लु बेरीवाल, पुष्पेंद्र अग्रवाल छाल।
कार्यकारिणी
1.छाल इकाई- गौतम कुलदीप,आकाशदीप अग्रवाल,मनोज सिंह,वीरेंद्रकुमार वर्मा,रामविजय राय,
2.जामपाली इकाई- गुलाब अग्रवाल,दिलीप मिश्रा,पवन अग्रवाल,पप्पु जायसवाल
3.घरघोड़ा इकाई- गोपाल पाण्डेय,विष्णु अग्रवाल,प्रियंक दुबे,अजय कुमार मित्तल।
4-तमनार इकाई- बबलु पट्टनायक,राम पट्टनायक,लोकनाथ पटेल,मुरली जायसवाल,रवि सागर,
5.रायगढ़ इकाई- नितिन शर्मा,धनंजय चौधरी,प्रभाशंकर शाही,रंजीत झा,विजयप्रताप सिंह,शंकर अग्रवाल,विनय विश्वकर्मा,विक्की सिंह,जनार्दन सिंह,उमेश सिंह,सुभाषचंद्र पाण्डेय,मुर्शिद खान,राजीव कुमार,प्रकाश यादव,विवेक पटेल,एजाज अहमद,नितीश कुमार,प्रदीप मिस्त्री,प्रतापसेन जायसवाल।
इसके अलावा समय समय पर अलग अलग समिति का निर्माण कार्यानुसार किया जाएगा आवश्क्तानुसार समस्त इकाई पर संपादित होने वाले कार्यो मे अपनी भूमिका का निर्वहन करेगे, इस कार्यकारिणी और बनने वाली समिति का पुरा काम सभी सद्स्य्यो के गाड़ी परिचालन के हित में कार्य करेगी और किसी भी प्रकार के नीति निर्धारण में अपना योगदान देते हुये ये सुनिश्चित करेगी की सभी सदस्यो की गाड़ी का कम से कम एक फेरा प्रतिदिन लगे और गाड़ी मालिको को उनके भाड़े का भुगतान समय पर मिले, सभी खदानों पर पार्किंग व टोकन सिस्टम के क्रियान्वयन के साथ साथ डीजल चोरी के रोकथाम पर सबसे पहले कार्य प्रमुखता से किया जायेगा।
उपरोक्त नामो मे अगर किसी की उपस्थिती लगातार तीन मीटिंग मे नहीं होती है तो उसे उपयोगी नहीं मानते हुए उसके स्थान पर किसी अन्य का चयन किया जायेगा, प्रतिमाह अलग अलग इकाई में सम्पूर्ण सदस्यो की मीटिंग अनिवार्य रूप से की जायेगी, सभी ट्रांसपोरटोरों द्वारा केवल युनियन में पंजीकृत गाड़ियो को ही युनियन भाड़ा दिया जायेगा।