रायगढ़ ज़ोन की ऐतिहासिक उपलब्धि राज्य स्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मेला में अनेक विधाओं में शानदार प्रदर्शन

प्रश्न मंच में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान रायगढ़ ज़ोन
फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़:- राज्य स्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मेला में इस वर्ष रायगढ़ ज़ोन ने अभूतपूर्व सफलता अर्जित करते हुए अनेक विधाओं में अपना दबदबा साबित किया। जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, डीएमसी आलोक स्वर्णकार तथा जिला नोडल पश्चिम भारत विज्ञान मेला भुवनेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में सारंगढ़–रायगढ़–जशपुर ज़ोन के विद्यार्थियों ने पूरे प्रदेश में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का लोहा मनवाया।

विज्ञान नाटिका के क्षेत्र में शानदार उपलब्धि
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कुंजेमुरा ने उभरती प्रौद्योगिकी आधारित आकर्षक, मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद विज्ञान नाटिका का मंचन कर राज्य स्तर पर तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों — रीना राठिया, मोनिका निषाद, दिव्या यादव, हरिप्रिया यादव, सुमन निषाद, आरती निषाद, टीकम सिदार एवं पुष्कर सिदार — ने शानदार अभिनय प्रस्तुत कर निर्णायकों को प्रभावित किया। नाटिका का लेखन व निर्देशन विद्यालय के प्राचार्य श्याम कुमार पटेल द्वारा किया गया।
प्रश्न मंच में रायगढ़ ज़ोन का दबदबा— प्रदेश में प्रथम स्थान
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बॉयज सरिया ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रायगढ़ ज़ोन को गौरवान्वित किया। यह उपलब्धि विद्यार्थियों की तैयारी, टीमवर्क और शिक्षकों के मार्गदर्शन की उत्कृष्ट मिसाल है।विज्ञान क्लब में भी शानदार सफलता सेजेस धर्मजयगढ़ ने विज्ञान क्लब प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की नवाचार क्षमता, जिज्ञासा और रचनात्मकता को निर्णायकों ने सराहा।
मॉडल प्रतियोगिता में उल्लेखनीय उपलब्धि स्वच्छता विषय पर प्रस्तुत मॉडल के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हल्दी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जो विद्यालय के विद्यार्थियों की सृजनशीलता और सामाजिक संवेदनशीलता को दर्शाता है।इस वर्ष राज्य स्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मेला में रायगढ़ ज़ोन की संयुक्त उपलब्धियों ने जिले का मान बढ़ाया है और यह प्रमाणित किया है कि जिले के विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, नोडल अधिकारियों और मार्गदर्शकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं तथा भविष्य में भी इसी तरह जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा प्रदान की।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट