रायगढ़ ज़िले के सातों विकासखंडों में आयोजित विशेष ग्राम सभाएं, विकसित भारत G-RAM-G का हुआ व्यापक प्रचार-प्रसार

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़।
ग्रामीण विकास को गति देने एवं गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रायगढ़ ज़िले के सातों विकासखंडों की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं के माध्यम से विकसित भारत G-RAM-G अभियान का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया गया तथा ग्रामीणों को अभियान के उद्देश्यों और लाभों की विस्तार से जानकारी दी गई।
विशेष ग्राम सभाओं में अधिकारियों ने बताया कि विकसित भारत G-RAM-G अभियान का लक्ष्य ग्राम स्तर पर समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। इसके अंतर्गत रोजगार एवं आजीविका के अवसरों का विस्तार, आधारभूत ग्रामीण संरचना को मजबूत करना, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास, जल संरक्षण एवं भू-जल संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण तथा डिजिटल सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना शामिल है।
ग्राम सभाओं के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि शासन द्वारा ग्रामीण परिवारों को वर्ष में 100 दिनों के स्थान पर 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया गया है। इससे ग्रामीणों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और पलायन पर भी रोक लगेगी। साथ ही मजदूरी भुगतान को समयबद्ध एवं पारदर्शी बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि योजना के अंतर्गत जल संरक्षण, तालाबों एवं पारंपरिक जल स्रोतों का जीर्णोद्धार, भू-जल पुनर्भरण, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, वृक्षारोपण एवं अन्य टिकाऊ विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन कार्यों से न केवल रोजगार के अवसर सृजित होंगे बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों का दीर्घकालिक विकास भी सुनिश्चित होगा।
ग्राम सभाओं में ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। ग्रामीणों ने विकसित भारत G-RAM-G अभियान को गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी पहल बताते हुए इसके सफल क्रियान्वयन में सहयोग देने की बात कही।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इन विशेष ग्राम सभाओं को ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने, सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे जन-जन तक पहुंचाने एवं सहभागिता आधारित विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।
समाचार सहयोगी प्रफुल के.