Latest News

रायगढ़ की बेटी यशस्वी ने किया अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन

डॉक्टर की उपाधि प्राप्त कर बेटियों के लिए बनी प्रेरणा

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ : रायगढ़ की रहने वाली यशस्वी पटेल ने विदेश से एमबीबीएस की कठिन डिग्री सफलतापूर्वक पूरी की। उनके पिता भुवनेश्वर पटेल, शिक्षा विभाग में सहायक परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा रायगढ़ के पद पर कार्यरत हैं। यशस्वी ने एफएमजी जो मेडिकल के क्षेत्र में एक कठिनतम परीक्षा मानी जाती है, उसे उत्तीर्ण कर सफलता हासिल किया है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत इस गौरवशाली अवसर पर भारत सरकार की संस्था NBEMS  आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा मेडिकल उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया, जिसके आधार पर यशस्वी भारत  में किसी भी मेडिकल कॉलेज आबंटित किया जायेगा इंटर्नशिप कर सकती हैं। उनके परीक्षा के उत्तीर्ण करने में अहम भूमिका निभाने वाली दिल्ली स्थित कोचिंग संस्थान MIST ने भी अपने दिल्ली स्थित कोचिंग संस्थान में उन्हें बुलाकर सम्मानित किया। यशस्वी ने कठिनतम परीक्षा को अपनी मेहनत, लगन और संकल्प से पार कर यह साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं।

विदेश में रहकर कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए पूरी डिग्री हासिल करना उनके संघर्ष और आत्मविश्वास का सजीव उदाहरण है। इस उपलब्धि के पीछे उनके पिता से मिले संस्कार, अनुशासन और मेहनत की प्रेरणा तथा माता का स्नेह और समर्पण रहा है। यशस्वी की सफलता न केवल उनके परिवार और पटेल समाज के लिए, बल्कि पूरे शिक्षा जगत के लिए एक खुशी और गर्व का पर्व है। उनकी यह उपलब्धि सभी बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह संदेश देती है कि अगर संकल्प और धैर्य हो तो बेटियां भी असंभव को संभव कर सकती हैं।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button