रायगढ़ की बेटी मेघा भगत ने एशियाई पावरलिफ्टिंग में रचा इतिहास, स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया देश का मान ।

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़, छत्तीसगढ़ की होनहार बेटी कुमारी मेघा भगत ने दुबई एशियाई पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल राज्य बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 12 से 15 फरवरी 2025 तक दुबई (यूएई) में आयोजित हुई, जिसमें भारत सहित ईरान, दुबई, मालदीव्स एवं अन्य एशियाई देशों के दिग्गज पावरलिफ्टरों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भारत की ओर से छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें से घरघोड़ा, रायगढ़ की राष्ट्रीय खिलाड़ी मेघा भगत और उनके कोच एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तम कुमार साहू ने अपनी उत्कृष्टता साबित की। मेघा भगत ने 67.5 किलोग्राम बेंच प्रेस कर स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनके कोच उत्तम कुमार साहू ने 92.5 किलोग्राम उठाकर मास्टर-1 कैटेगरी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मेघा ने लहराया जीत का परचम
कुमारी मेघा भगत का मुकाबला दुबई और मालदीव की मजबूत खिलाड़ियों से था। यह स्वर्ण पदक के लिए बेहद कड़ा मुकाबला था, लेकिन अपनी जबरदस्त ताकत और तकनीकी कौशल के बल पर मेघा ने अंतिम क्षणों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए स्वर्ण पदक सुनिश्चित किया।

मेघा की अब तक की उपलब्धियां
2 बार “छत्तीसगढ़ स्ट्रॉन्ग वुमन” का खिताब
1 बार “वेस्ट जोन स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ इंडिया” का खिताब
वेटलिफ्टिंग में छत्तीसगढ़ स्टेट में शीर्ष रैंक हासिल की
अब सपना ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का
परिवार, प्रशासन और कोच को दिया जीत का श्रेय
अपनी इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय मेघा भगत ने अपने माता-पिता, परिवार, रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, डिप्टी कलेक्टर कुर्रे जी, पूर्व पुलिस अधिकारी खगेश्वर नेताम और अपने कोच उत्तम कुमार साहू को दिया। इस पूरे अभियान में भारतीय टीम के कोच एवं छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टर्स एसोसिएशन के महासचिव राकेश कुमार साहू का भी विशेष योगदान रहा।
भारतीय टीम के मैनेजर एन.पी.एफ. अध्यक्ष राज महावीर सिंह, नेशनल रेफरी महेश सखाराम पानसे और सुभाष कामदी ने भी इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय महासचिव लिओ पीटर ने पूरी टीम को इस शानदार सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
छत्तीसगढ़ की यह स्वर्ण बेटी अब अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत की ताकत का लोहा मनवाने के लिए तैयार है। मेघा भगत की इस अद्भुत उपलब्धि पर समूचे रायगढ़ और छत्तीसगढ़ में हर्ष की लहर है।