रायगढ़ कलेक्टर कोर्ट में ब्लास्ट से मचा हड़कंप, गनीमत रही टल गया बड़ा हादसा
सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ कलेक्टर कोर्ट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट रूम के अंदर अचानक एसी ब्लास्ट हो गया। घटना आज सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुई। विस्फोट की जोरदार आवाज सुनकर पूरे परिसर में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते पूरा चेंबर धुएं से भर गया।
गनीमत रही कि हादसे के वक्त न तो कलेक्टर मौजूद थे और न ही कोई कर्मचारी। वरना यह घटना बड़ा हादसा साबित हो सकती थी। जानकारी मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोगों में डर और खलबली मच गई। यदि यह हादसा किसी मामले की सुनवाई के दौरान हुआ होता तो जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता था।
इसी बीच, स्थानीय कलाकारों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं सामने रखीं। कलाकारों ने आरोप लगाया कि उनके साथ लगातार उपेक्षा और दोहरा व्यवहार किया जा रहा है। न तो उन्हें पर्याप्त सुविधाएं मिल रही हैं और न ही मानदेय। इस कारण उन्होंने अपना आगामी कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय लिया है। कलाकारों ने प्रशासन से उचित ध्यान और सहयोग की मांग की है।