Latest News
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा द्वितीय वर्ष ग्राम पंचायत रेगड़ी में भव्य आयोजन

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम लैलूंगा – ग्राम रेगडी में पिछले पांच दिवस से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का छठे दिवस रुक्मणि विवाह का कार्यक्रम सुंदर भाव से विवाह की सभी रस्म की प्रकिया किया गया जिसका अनूठा सांकेतिक भगवान श्रीं कृष्ण एवम् माता रुक्मणि की बारात निकाली गई।

संगीतमय भजन एवम् कथा का श्रवणपान
भागवत कथा के साथ संगीतमय भजन का श्रवण एवम् भक्तिमय होकर आनंदित और अपने भागवत भक्ति में लोग भावविभोर हो रहे हैं । श्रीमद् भागवत कथा का सार है – भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन,भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, कर्मयोग, समाजधर्म, स्त्रीधर्म, और राजनीति का ज्ञान, इस कथा से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है तथा कथा हमे जीने सीखाती है।

लैलूंगा ब्लॉक रिपोर्टर – सुरेश गुप्ता की रिपोर्ट