राधेश्याम राठिया ने किया ग्राम टेरम में 80 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने आज रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक में स्थित ग्राम टेरम में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का शुभारंभ किया। सांसद ने एसईसीएल, रायगढ़ क्षेत्र के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मद से 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड (कंक्रीट रोड) का भूमि पूजन किया।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत टेरम एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया था । इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसईसीएल के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। भूमि पूजन के बाद अपने संबोधन में सांसद श्री राठिया ने कहा कि यह सीसी रोड न सिर्फ ग्रामीणों विशेषकर विस्थापित बिजारी ग्राम के लोगो को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में विकास की गति को भी रफ्तार देगा। उन्होंने कहा कि एसईसीएल जैसी कंपनियां अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग से ऐसे ही विकास कार्य लगातार होते रहेंगे। सांसद एवं ग्रामीणों ने इस पहल के लिए एसईसीएल का आभार व्यक्त किया।