ट्रेलर की ट्राली पलटी और हॉर्स पुल में गिरा, ट्रेलर पानी में डूबने से केबिन में फंसकर हेल्पर की हुई मौत!

अमरदीप चौहान/अमरखबर:घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकलकर सामने आ रही है जिसमे पुलिया में ट्रेलर की हॉर्स गिर गई है। लोगों के बताये अनुसार ट्रेलर कोयले से भरी हुई थी जो घरघोड़ा नगर से होकर बायपास की तरफ जा रही थी तभी ट्रेलर ट्रेलर क्रमांक CG 13 LA 9310 अनियंत्रित होकर ट्रेलर की हॉर्स पुलिया में गिर गई है ट्राली पहले ही टीआरएन गेस्ट हॉउस के सामने पलट गई रही। उक्त घटना में केबिन में फंसकर हेल्पर की मौत हो गई है बता दे की मृतक दीपक कुमार सिंह पिता हरिश्चन्द्र राम उम्र 19 वर्ष निवासी ऊपरघिचा थाना कांसाबेल जो ट्रेलर क्रमांक CG 13 – LA 9320 में हेल्पर का काम करता था ट्रेलर CSPGCL से कोयला लेकर घरघोड़ा रेल्वे साइडिंग खाली करने जा रहा था। 26 नवम्बर को लगभग 12:15 बजे तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ड्राइवर ने वाहन डॉक्टर कॉलोनी के पास नाले में गिरा दिया और कूद कर भाग गया, हेल्पर दीपक कुमार केबिन में फंस कर गहरे पानी में डूब गया जिससे दीपक की मौत हो गई। घरघोड़ा थाना मे मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जाँच कार्यवाही में जुट गई है।