यूरिया की कालाबाज़ारी पर प्रशासन का शिकंजा, 400 बोरी जब्त
सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम । किसानों की मजबूरी का लाभ उठाते हुए खुलेआम की जा रही यूरिया खाद की कालाबाज़ारी पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कापू थाना क्षेत्र से मंगलवार को 400 बोरी यूरिया खाद जब्त की गई, जिसे काला बाज़ार में 900 रुपये प्रति बोरी तक बेचने की तैयारी थी।
जानकारी के मुताबिक, खाद से लदा एक ट्रक क्षेत्र में पहुंचा और इसे महंगे दामों पर बेचने की साजिश रची जा रही थी। उसी दौरान कापू तहसीलदार को सूचना मिली और उन्होंने तत्काल मौके पर छापा मारकर ट्रक सहित पूरी खेप को जब्त कर लिया। इसके बाद बोरियों को सुरक्षित रखते हुए कापू थाने में जमा कराया गया।
तहसीलदार ने बताया कि पूरे मामले की जांच एसडीएम धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन में फर्टिलाइज़र इंस्पेक्टर द्वारा की जा रही है। अब इस धंधे से जुड़े आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि जब्त खाद की खेप एक व्यक्ति विजय की बताई जा रही है।
लगातार कालाबाज़ारी पर प्रशासन की सख्ती
प्रदेशभर में इन दिनों यूरिया खाद की भारी मांग है, जिसके चलते ब्लैक मार्केटिंग की घटनाएँ तेज़ हो रही हैं। किसानों को निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराने के बजाय बिचौलिए और काला बाज़ारी करने वाले दोगुने-तिगुने दाम वसूल रहे हैं।
धरमजयगढ़ प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि किसानों के साथ इस तरह की लूट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और लगातार निगरानी व ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाएगी।