Latest News
युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी नरेश राठिया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी नरेश राठिया का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर भाजपा मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष जतिन साव जी ने उपस्थित होकर नरेश राठिया को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में नरेश राठिया के मित्र मंडली और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी जाहिर की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा साथियों ने उनके संगठन में किए गए योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने नरेश राठिया को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और सफलता की कामना की। कार्यक्रम का समापन उत्साह और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ।