Latest News

मोहल्ला विकाश समिति का हुआ गठन

अमरदीप चौहान/अमरखबर:लैलूंगा -आज नगर पंचायत लैलूंगा में वार्ड क्रमांक 04 /05 एवं 06 के वरिष्ठ नगर वासियों का सतनाम भवन अंबेडकर चौक रामनगर में बैठक रखा गया जिसमें सर्व सहमति से मोहल्ला विकास समिति का गठन किया गया मोहल्ला विकास समिति के 5 मुख्य उद्देश्य
1 तीनों वार्डों का गठन कर एकजुटता के साथ रहना वह एक दूसरे के दुःख सुख के अवसर पर रह कर सहयोग करना
2 तीनों वार्डों में निवासरत भूमि जो वनभूमि है को राजस्व भूमि करने हेतु मुख्यमंत्री महोदय को आवेदन  देना
3 मोहल्ला विकास हेतु सतत् प्रयास करना
4 नगर निकाय निर्वाचन पर चर्चा करना
5 अन्य आवश्यक बिंदु पर चर्चा कार्यकारिणी का गठन करना
प्रस्तावित किया गया
बैठक में मोहल्ला विकास समिति वार्ड क्रमांक 04 / 05 एवं 06 का गठन
*कार्यकारिणी अध्यक्ष* भागीरथी पटेल
*उपाध्यक्ष*  भ्रमर दास बैरागी
*सचिव* रवि किरण घोगरे
*सहसचिव* कृष्ण कुमार चौहान
*संयोजक* परमानंद बंजारे ,जे एल धीवर ,गोपाल चौहान ,सुमन कुमार साय,आमिर खान ,विनोद महेश
*मीडिया प्रभारी* पंकज कुमार सिंह ,जितेंद्र पांडे ,पांडव साव
*संरक्षक* मूलचंद सूर्यवंशी ,एल एस झाप ,सुखदेव भगत ,एल के देवांगन ,महेश राम भगत ,लक्ष्य कुमार जांगड़े
*सलाहकार* रामदास गुप्ता ,मोहर साय भगत ,अशोक कटकवार ,मुरली पटेल ,रवि शंकर नारंग ,दिलीप करकेटा ,आलोक पांडा ,रविंद्र भागवत ,हेम सिंह राठिया ,राकेश यादव ,एन टोप्पो ,सुरेश भगत ,फरदीनंद मिंज ,एस आर निकुंज ,दिनेश भगत ,कुलेश्वर साहू ,डॉक्टर रोहित सिदार ,मोहनलाल टोप्पो, मोहन पटेल ,रामेश्वर चौहान ,रामलाल भगत ,लाल साय भगत ,जे आर चेलकर ,अश्वनी पटेल ,गुलाब नायक ,सीताराम यादव
*समिति सहायक*(सदस्य गण) इतवार साय यादव ,सिद्धू राम यादव ,मुरली यादव ,शंकर लाल पटेल ,रमेश मेहर ,नाथूराम भगत ,नंदलाल भगत ,मोहित राम चौहान , पौलूस भगत एवं समस्त वार्ड क्रमांक 04 / 05 एवं 06 के वरिष्ठ नागरिक
सभी वार्ड वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं आगामी बैठक 1 नवंबर 2024 को दिवाली मिलन समारोह एवं छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के रूप में आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button