मुड़ागांव में जंगल कटाई के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, राष्ट्रीय सचिव सविता लेफतलांग ने उठाया मुद्दा

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 08 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सराईटोला के मुड़ागांव में कोयला खदान के लिए हो रही जंगल कटाई के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सविता लेफतलांग के नेतृत्व में स्थानीय विधायकों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शन में खरसिया विधायक उमेश पटेल, लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार, तमनार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम लाल राठिया, जन चेतना रायगढ़ के सदस्य, सरपंच अमृत भगत, सरपंच रवी शंकर सिदार, गारें बिहारी पटेल, जहाज सिंह भगत, धरम लाल महंत, अरुण गुप्ता, अनिल अग्रवाल, चिकूं बंशी पटेल, शिव पटेल, राजेश पटेल, रामेश्वर समरथ, सरसमाल सरपंच शिवपाल भगत, और जनपद पंचायत सदस्य कन्हैया पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सविता लेफतलांग ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुड़ागांव में कोयला खदान के लिए जंगल कटाई का मुद्दा गंभीर है और इसे विधानसभा, राज्यसभा, और लोकसभा में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। उन्होंने पर्यावरण और स्थानीय समुदाय के हितों की रक्षा के लिए सरकार पर दबाव बनाने की बात कही। ग्रामीणों ने भी जंगल और अपनी जमीन को बचाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया।
यह प्रदर्शन पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जंगल कटाई पर रोक नहीं लगाई गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
