रायगढ़ में युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया पीछा करने का आरोप

सोनिया नगर निवासी 30 वर्षीय श्याम गोरख रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से कटकर मरा
परिजन बोले – पुलिस पीछा कर रही थी, सीसीटीवी फुटेज हो सार्वजनिक
एएसपी का बयान – पेट्रोलिंग वाहन देखकर युवक भागा, हादसे का शिकार हुआ
जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। 30 वर्षीय युवक श्याम गोरख की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की है। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस कर्मी उनके बेटे का पीछा कर रहे थे, इसी कारण हादसा हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोनिया नगर निवासी श्याम गोरख रात करीब 10 बजे रेलवे लाइन पार कर रहा था तभी मालगाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही उसकी जान चली गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुँची, पर तब तक श्याम की मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिजन रेल ट्रैक पर एकत्र हो गए। गम और गुस्से से भरे परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस पीछा नहीं करती तो श्याम जिंदा होता। उनका कहना है कि रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सार्वजनिक की जाए ताकि सच सामने आ सके। साथ ही उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
एएसपी ने दिया बयान
मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश मरकाम ने बताया कि पुलिस की टीम मंगलवार रात नियमित पेट्रोलिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के पास थी। तभी श्याम गोरख पुलिस वाहन को देखकर अचानक भाग खड़ा हुआ। भागते-भागते वह रेलवे लाइन पार करने लगा और तभी मालगाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी ने कहा कि पूरे मामले में मर्ग पंचनामा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।