मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ , मोदी के गारंटी को पूरी करे
अमरदीप चौहान/अमरखबर:घरघोड़ा। आज छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान में घरघोड़ा ब्लाक के शिक्षक अपने विभिन्न मांगों मोदी के गारंटी लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने,पूर्व सेवा के गणना कर क्रमोन्नति समयमान वेतन , 20 वर्ष में पूर्ण पुरानी पेंशन देने, व देय तिथि से एरियर सहित मंहगाई भत्ता सहित अन्य मांगो के समर्थन में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों के नाम श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय घरघोड़ा व श्रीमान तहसीलदार महोदय घरघोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालो में ब्लाक संचालक सुनील पटेल, विनोद मेहर,लक्ष्मण यादव, विजय पंडा, लिंगराज बेहरा,बी.आर.पैंकरा,मुन्कू राम जोल्हे, संतोष कास्यकार, श्रीमती रजनी पंडा, सीमा लकड़ा,सावित्री पटेल, बसंत यादव, डमरूधर पटेल,कायत दास महंत, हेमलाल साव, मनोज प्रधान, ऋषिकेश साहू, सूरज पैंकरा, गोविंद पटेल, राज़ कुमार गुप्ता,पीलाराम लहरे ,प्रमोद साय,श्याम,प्रशांत बेहरा, मनोज गुप्ता, संतोष चौहान, जगदीश सिदार,बाबुलाल धृतलहरे, सतीश नेगी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।